तेलंगाना सुरंग हादसा: सात लापता लोगों की तलाश के लिए 25वें दिन भी तलाशी अभियान जारी

तेलंगाना सुरंग हादसा: सात लापता लोगों की तलाश के लिए 25वें दिन भी तलाशी अभियान जारी

तेलंगाना सुरंग हादसा: सात लापता लोगों की तलाश के लिए 25वें दिन भी तलाशी अभियान जारी
Modified Date: March 18, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: March 18, 2025 1:27 pm IST

नागरकुरनूल (तेलंगाना), 18 मार्च (भाषा) तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी)’ परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों को खोजने के लिए मंगलवार को 25 वें दिन भी तलाश अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य कर्मियों ने आवश्यक उपकरणों का उपयोग करते हुए खोज अभियान तेज कर दिया है।

टीम ने मानव उपस्थिति के लिए चिन्हित ‘डी1’ और ‘डी2’ बिंदुओं पर खोज अभियान चलाया।

 ⁠

सोमवार को खोजी कुत्तों को ‘डी1’ और ‘डी2’ स्थलों पर भेजा गया था।

बचाव कर्मियों ने ‘टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम)’ के उन हिस्सों को हटाने का काम जारी रखा, जो खोज अभियान में बाधा डाल रहे थे।

टीबीएम के ‘ऑपरेटर’ के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग इसमें फंस गए थे।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में