तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भाजपा पर केसीआर के हमले को खारिज किया

तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भाजपा पर केसीआर के हमले को खारिज किया

तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भाजपा पर केसीआर के हमले को खारिज किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 15, 2022 8:43 pm IST

हैदराबाद, 15 फरवरी (भाषा) भाजपा पर सत्तारूढ़ टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के हमले को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा किये गये कामकाज को लेकर राव के साथ वह बहस के लिए तैयार हैं।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह (राव) कहते हैं कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले साढ़े सात सालों में कुछ नहीं किया। उनका कहना है कि वह बहस को तैयार हैं। हां, हम भी इस पर एक बहस को तैयार हैं कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने पिछले साढे सात सालों में क्या किया है।’’

रेड्डी ने कहा कि वह इस शर्त पर बहस को तैयार हैं कि राव लोगों द्वारा प्रयुक्त भाषा का इस्तेमाल करेंगे और यह बहस वरिष्ठ पत्रकारों के निरीक्षण में होना चाहिए।

 ⁠

किशन रेड्डी का बयान टीआरएस और भाजपा के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच तथा भाजपा एवं मोदी सरकार पर राव के हाल के हमले के जवाब में आया है।

रेड्डी ने कहा कि केसीआर (राव इस नाम से जाने जाते हैं) अपने झूठ और बेतुके मामलों से मोदी, भाजपा और केंद्र के विरूद्ध विषवमन कर रहे हैं।

राव की भाषा पर आपत्ति प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि राव का आचरण एक मुख्यमंत्री के लिए अवांछनीय है।

सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की सच्चाई जानने की राव की मांग का हवाला देते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह बोला उससे सशस्त्र बलों के आत्मविश्वास को ठेस पहुंची।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि पाकिस्तान एवं आतंकवादी संगठनों , जो निशाना बनाये गये थे, ने भी सर्जिकल स्ट्राइल की बात कबूली।

उन्होंने यह भी कहा कि राजग सरकार ने सांप्रदायिक दंगों एवं आतंकवादी घटनाओं को रोकने का सफल प्रयास किया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए कोशिश कर रही है तथा अब सीधे पंचायतों एवं नगरपालिकाओं को धन अंतरित किया जा रहा है।

देश में ‘गुणात्मक बदालव’ लाने की जरूरत की मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या पांच सालों तक मंत्रिमंडल में किसी भी महिला मंत्री का नहीं होना, सचिवालय नहीं आना, परिवार के शासन को बढ़ावा देना , लोगों के लिए सुलभ नहीं होना, विपक्षी नेताओं को प्रदर्शन का आह्वान करने पर नजरबंद कर देना ही ऐसा गुणात्मक बदलाव’ है जिसकी राव ने बात की है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में