तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत |

तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 140 नये मामले, दो मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 25, 2021/10:52 pm IST

हैदराबाद, 25 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के तीन नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

ओमीक्रोन के तीनों नये मामले हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांच के दौरान सामने आए। इसके अलावा 20 नमूनों की जांच के नतीजे सामने आना बाकी है।

इस बीच, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 140 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,80,553 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 186 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,73,033 हो गई।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,499 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 26,947 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,94,95,891 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.89 प्रतिशत हो गयी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)