अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के दस नए मामले मिले
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के दस नए मामले मिले
पोर्ट ब्लेयर, छह जुलाई (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोविड-19 के दस नए मामले मिलने के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,203 हो गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 40 उपचाराधीन मामले हैं।
इसमें कहा गया है कि द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में आठ मरीज़ संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और अब तक कुल 10,034 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 129 मरीजों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ दिया।
भाषा फाल्गुनी रंजन
रंजन

Facebook



