सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव; 13 लोग गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव; 13 लोग गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव; 13 लोग गिरफ्तार
Modified Date: June 23, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:02 pm IST

जैसलमेर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के पोकरण कस्बे में सोशल मीडिया पर ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनाव बढ़ने के बाद कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि योग दिवस के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद रविवार रात करीब 11 बजे पोकरण थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई, जिससे वहां लोक व्यवस्था में बाधा पैदा हुई।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार, रात में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय सरपंच के पति फिरोज खान ने किया। चौधरी ने कहा, ‘फिरोज खान ने लोगों को गुमराह किया और उन्हें थाने के बाहर इकट्ठा होने के लिए उकसाया।’

 ⁠

चौधरी ने बताया, ‘‘खान और उसके पांच साथियों को सरकारी काम में बाधा डालने और अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, शांति भंग करने के आरोप में छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

चौधरी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पोकरण का दौरा किया और अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली है और टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं। अधिकारियों ने कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक शांति को बिगाड़ने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चौधरी ने लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को साझा करने या उस पर टिप्पणी करने से बचने की अपील की है।

भाषा सं. पृथ्वी नरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में