युवक की पिटाई के बाद मौत से शहर में तनाव

युवक की पिटाई के बाद मौत से शहर में तनाव

युवक की पिटाई के बाद मौत से शहर में तनाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 1, 2022 3:21 pm IST

जयपुर, एक जून (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार रात एक युवक की पिटाई के बाद मौत से बुधवार को शहर में तनाव फैल गया ।

पुलिस ने बताया कि शहर बजरंग दल से जुड़े रतन सोनी पर मंगलवार रात शराब की एक दुकान के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और घायल सोनी की उदयपुर के अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा बुधवार को बाजार बंद करवाया गया और एक टेम्पो को आग के हवाले कर दिया गया। शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 ⁠

चित्तोड़गढ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के बताया कि हत्या के मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में