विश्व भारती विश्वविद्यालय में तनाव, कुलपति आवास के बाहर पुलिस तैनात

विश्व भारती विश्वविद्यालय में तनाव, कुलपति आवास के बाहर पुलिस तैनात

विश्व भारती विश्वविद्यालय में तनाव, कुलपति आवास के बाहर पुलिस तैनात
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 23, 2022 10:56 pm IST

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के विश्व भारती में एक छात्र की मौत को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच शनिवार को तनाव बढ़ गया और पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।

इससे दो दिन पहले छात्रावास में एक छात्र अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। मृतक छात्र के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को दबाना चाहता है।

संस्थान द्वारा संचालित “पथ भवन” स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र की मौत के बाद बीते दो दिन से विश्वविद्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।

 ⁠

कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुलपति आवास के बाहर मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कुलपति आवास के बाहर पुलिसकर्मियों के एक दल को तैनात किया गया है।

भाषा यश पारुल

पारुल


लेखक के बारे में