COVID-19 Active Cases India: कोरोना को लेकर देशभर में बढ़ी टेंशन… 1200 के पार हुए एक्टिव केस, मचा हाहाकार
COVID-19 Active Cases India: कोरोना को लेकर देशभर में बढ़ी टेंशन... 1200 के पार हुए एक्टिव केस, मचा हाहाकार
COVID-19 Active Cases India/ Image Credit: IBC24 File
- देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1200 के पार।
- केरल में अब तक 430 मामले सामने आ चुकें है।
- चंडीगढ़ में कोरोना से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत।
नई दिल्ली। COVID-19 Active Cases India: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर इस महामारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। ऐसे में देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1200 से ज्यादा पहुंच चुकी है। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। यहां अब तक करीब 430 मामले सामने आ चुके हैं जबकि, महाराष्ट्र में 208 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। दिल्ली और कर्नाटक में भी कोरोना के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
बता दें कि, देश में कोरोना तेज रफ्तार से आगे बड़ रहा है। बीते 24 घंटे की बात करें तो बिहार में कुल 6 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले की सबसे बड़ी वजह JN.1 Variant है। यह ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है। नॉर्थ-ईस्ट में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
वहीं अगर पंजाब की बात करें तो यहां चंडीगढ़ में कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया है। जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि, यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से पहली मौत है। वहीं कोरोना के बढ़ते नए मामलों पर AIIMS के पूर्व डॉयरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि, पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 सबसे ज्यादा है। इस वेरिएंट में कुछ म्यूटेशन है, जिस वजह से ये ज्यादा इंफेक्शन करता है। उनका कहना है कि,ओमिक्रॉन की वजह से ज्यादा लोगों को इन्फेक्शन हुआ था। हमारे शरीर में इम्यूनिटी है, लेकिन वेरिएंट खुद में बदलाव करते हैं। इस वजह से इन्फेक्शन बीच-बीच में बढ़ जाता है।
COVID-19 Active Cases India: कोविड के नए वेरिएंट को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक का कहना है कि, भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन अब तक जो मामले सामने आए हैं वे ज्यादा गंभीर नहीं है, ये चिंता की बात नहीं है।

Facebook



