जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पिस्तौल और ग्रेनेड के साथ आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पिस्तौल और ग्रेनेड के साथ आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पिस्तौल और ग्रेनेड के साथ आतंकवादी गिरफ्तार
Modified Date: November 13, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: November 13, 2025 10:38 pm IST

श्रीनगर, 13 नवंबर (भाषा) बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड के साथ दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया, ‘सोपोर में पुलिस ने 22 आरआर और 179 बीएन केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर सादिक कॉलोनी, मोमिनाबाद सोपोर में एक संयुक्त नाका अभियान के दौरान दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।’

ये गिरफ्तारियां क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद स्थापित जांच नाका पर की गईं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान, फल मंडी सोपोर से अहात बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर भागने का प्रयास किया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।’

पुलिस ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को एक ऐसे आतंकवादी के रूप में परिभाषित करती है जो सामान्य जीवन जीता है और जिसका एक नियमित व्यवसाय होता है। उसके आका उसे एक काम सौंपते हैं जिसे वह अंजाम देता है और उसके बाद फिर अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर देता है।

यह शब्द जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 2019 के आसपास उन लोगों को दिया गया जिनकी संलिप्तता पकड़े जाने के बाद ही उजागर होती थी और उससे पहले वह सुरक्षा एजेंसियों को नजर में नहीं आते थे।

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में