श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद, एक की हालत गंभीर
श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद : Terrorist attack in Maisuma area of Srinagar, one CRPF jawan martyred
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्री नगर के मैसूमा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान की शहीद हो गया। वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने मैसूमा में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य का उपचार चल रहा है।
Read more : रणबीर और आलिया इस तारीख को लेंगे सात फेरे, यहां थामेंगे एक-दूजे का हाथ, तैयारियां शुरू
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले, दिन में पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए थे।

Facebook



