जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
Modified Date: January 17, 2023 / 11:09 am IST
Published Date: January 17, 2023 11:09 am IST

श्रीनगर, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के बडगाम जिला में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बडगाम में एक मोबाइल वाहन जांच चौकी बनाई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कैब को जांच के लिए रुकने का संकेत दिया गया लेकिन उसके अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी मारा गया है जबकि अभियान अब भी जारी है।

चश्मदीदों ने बताया कि जमीन पर दो शव पड़े दिखे। हालांकि पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभियान खत्म होने के बाद बयान जारी किया जाएगा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में