आतंकी ने उगला राज- जैश, लश्कर और हिज्बुल मिलकर भारत में हमले की तैयारी में

आतंकी ने उगला राज- जैश, लश्कर और हिज्बुल मिलकर भारत में हमले की तैयारी में

आतंकी ने उगला राज- जैश, लश्कर और हिज्बुल मिलकर भारत में हमले की तैयारी में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 11, 2018 3:07 pm IST

नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार आतंकी आशिक बाबा ने अपने संगठन के इरादों की जानकारी उगली है। उससे पूछताछ में ये बात जाहिर हुई है कि जैश, लश्कर और हिज्बुल ये सभी आतंकी संगठन अब एक साथ मिलकर भारत के खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसियों के लिए आशिक बाबा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी कैंपों में समय गुजार चुका है। इसके अलावा वह जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के नजदीकी लोगों से भी मिला है। इसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि वह उनकी गतिद्विधियों के बारे में जानकारी उगलेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें :

आशिक बाबा ने जो राज उगले हैं उसके मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद ने खैबर पख्तूनवा के मनशेरा में आतंकी कैंप स्थापित कर रखा है। वहीं आसपास ही लश्कर-ए-तैयबा व हिज्बुल मुहाहिदीन के भी कैंप स्थित हैं। इसी से यह कड़ी जोड़ी जा रही है कि ये तीनों आतंकी संगठन अब भारत के लिए परेशानी खड़ी करने की तैयारी कर रहे हैं।

एनआईए की पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि सीमा पार से आने वाले आतंकियों को कश्मीर में घुसाने का काम आशिक बाबा ही करता था, जिसके लिए उसे काफी पैसा मिलता था। इसके साथ ही, उसके जिम्मे इन आतंकियों को सामग्री उपलब्ध करवाना, लक्ष्य की पूरी जानकारी देने के साथ पहचान कराना, और उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए भी बाबा को खाड़ी देशों से काफी रकम मिलती थी।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में