पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमला विफल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमला विफल
पेशावर, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर बड़े आतंकवादी हमले को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रांत के शांगला जिले में स्थित चौकी पर हमला शुक्रवार रात को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शांगला, स्वात जिले की सीमा से लगा एक पहाड़ी इलाका है।
प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने शांगला जिले में शिकोलाई पुलिस चौकी पर देर रात हमला किया, जिसे पुलिस ने समय पर कार्रवाई करके सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
आईजी ने बताया कि आतंकवादियों ने हमले के दौरान हल्के और भारी दोनों हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन शांगला पुलिस ने पूरी ताकत से जवाब दिया, जिससे आतंकवादियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।
पाकिस्तान में हाल में सुरक्षा बलों, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में प्रांतों में।
भाषा नोमान देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



