आतंकियों ने पुलिस वाहन पर की फायरिंग, 14 घायल, तीन की हालत नाजुक
आतंकियों ने पुलिस वाहन पर की फायरिंग, 14 घायल, तीन की हालत नाजुक! Terrorists fired upon a police vehicle in Pantha Chowk area of Srinagar
जम्मू-कश्मीर: Terrorists fired upon a police vehicle देश के घाटी इलाकों में एक बार फिर आतंकवादियों ने सुरक्षा जवानों को निशान बनाने की कोशिश की है। आतंकवादियों ने पुलिस जवानों की गाड़ी पर फायरिंग की है। इस हमले में पुलिस के 14 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Terrorists fired upon a police vehicle मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया जब वे बस से यात्रा कर रह रहे थे। दहशतगर्दों ने चलती बस पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते 14 जवान घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 9वीं बटालियन के वाहन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: साउथ आफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट
Terrorists fired upon a police vehicle near Zewan in Pantha Chowk area of Srinagar. 14 personnel injured in the attack. All the injured personnel evacuated to hospital. Area cordoned off. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/IfEXEh3wii
— ANI (@ANI) December 13, 2021

Facebook



