साउथ आफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं उप कप्तान रोहित शर्मा, अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट
साउथ आफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा! captain Rohit Sharma May be Out From Team India due Injury in Hand
Rohit Sharma Record:
नयी दिल्ली: Rohit Sharma May be Out From Team भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में नेट सत्र के दौरान हाथ में चोट लगी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनके कवर के तौर पर भारत ए टीम के कप्तान प्रियांक पांचाल को बुलाया है।
Rohit Sharma May be Out From Team टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन का अभ्यास करते हुए रोहित को गेंद लगी लेकिन अभी उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है। इस बल्लेबाज के करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘उसके हाथ में चोट लगी है लेकिन चिकित्सा टीम इसे देख रही है।’’
Read More: भारत की सड़कों पर दिखेगी ई-अश्व ऑटोमोटिव की इलेक्ट्रानिक गाड़ियां, जल्द होगी लॉन्चिंग
इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ‘ए’ टेस्ट मैच में 96 रन बनाने वाले प्रियांक पांचाल को कवर के तौर पर बुलाया गया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘पांचाल को आज रात मुंबई में टीम होटल पहुंचने को कहा गया है। वह रोहित के कवर के तौर पर वहां है। साथ ही इसलिए भी ऐसा किया गया क्योंकि वह हाल में दक्षिण अफ्रीका गया था और रन बनाए थे, उसे टीम से जुड़ने को कहा गया है।’’

Facebook



