Terrorists of pakistan: आतंकवादियों ने एक मंत्री समेत कई पर्यटकों को किया अगवा, सरकार से रखी साथियों की रिहाई की मांग

Terrorists of pakistan: पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग करते हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को घेर लिया हैं। इतना ही नहीं सड़क की घेराबंदी कर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का भी अपहरण कर लिया।

Terrorists of pakistan: आतंकवादियों ने एक मंत्री समेत कई पर्यटकों को किया अगवा, सरकार से रखी साथियों की रिहाई की मांग

Pakistan terrorist

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: October 8, 2022 6:24 pm IST

Terrorists of pakistan: पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग करते हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को घेर लिया हैं। इतना ही नहीं सड़क की घेराबंदी कर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का भी अपहरण कर लिया।

एक वरिष्ठ मंत्री समेत कई पर्यटकों का किया अपरहण

डॉन अखबार में शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री समेत कई पर्यटकों का अपरहण कर लिया हैं। इतना ही नहीं आतंकियों ने जिनकी रिहाई की मांग की है, उन्होंने नंगा पर्वत के क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या की थी तथा वो सब डायमेर में अन्य आतंकवादी घटनाओं में भी शामिल हुए थे।

 ⁠

read more: एलन मस्क ने ट्विटर के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे को पुनर्जीवित किया, कहानी का नया मोड़

वीडियो में मंत्री ने कहीं यह बात

जानकारी के मुताबिक, अपरहण के बाद आतंकवादियों ने एक वीडियो क्लिप जारी किया हैं, जिसमें वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला बेग को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वह इस्लामाबाद से गिलगित जा रहे थे। जिसके बाद आतंकियों ने अपने सहयोगियों को जेल से रिहा करने के लिए सड़क को जाम कर उनके अधिकारियों पर दबाव बनाया और उनका अपरहण कर लिया। इतना ही नहीं वीडियो क्लिप में वित्त, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्रालय के प्रभारी मंत्री को भी देखा जा सकता है। वे भी यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि इस्लामाबाद से गिलगित जाते समय उनका अपहरण किया गया था।

आतंकवादियों की दूसरी मांग

Terrorists’ second demand: आतंकवादियों की मांग यही नहीं रुकी उन्होंने दूसरी मांग भी की हैं। इस दूसरी मांग में आतंकियों ने प्रांत में महिला खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध और इस्लामी कानून लागू करने की मांग की है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि उग्रवादियों की मांगें पूरी हुईं या नहीं।

read more: निवेश सम्मेलन के कम-से-कम आधे समझौतों को क्रियान्वित कराने का लक्ष्यः गहलोत

आतंकवादी गतिविधियों के वृद्धि पर अलार्म बजाया

इस घटना की जानकारी शुक्रवार को हुई। बता दें कि इस घटना पर शुक्रवार को गलियारे के दोनों ओर से पाकिस्तान के सीनेटरों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि पर अलार्म बजाया गया, जबकि एक सीनेटर ने हाल ही में जारी खतरे की चेतावनी के बारे में जानकारी भी मांगी। इसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने भी इस प्रतिबंधित संगठन द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरें के बारे में बताया। पीपुल्स पार्टी पाकिस्तान के सीनेटर रजा रब्बानी ने सार्वजनिक चिंता को लेकर अध्यक्ष सादिक संजरानी से कहा कि वह आंतरिक मंत्री को टीटीपी के साथ शांति वार्ता की वर्तमान स्थिति के बारे में संसद और जनता को इस बड़े पैमाने पर विश्वास में लेने का निर्देश दें।

जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने वर्तमान में टीटीपी के साथ बातचीत टूटने के बाद समूह या उसके गुटों द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते हुए खतरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com