आतंकवादियों ने आपको डराकर भगाने की कोशिश की, लेकिन यह जगह आपकी है: नेकां विधायक ने पर्यटकों से कहा
आतंकवादियों ने आपको डराकर भगाने की कोशिश की, लेकिन यह जगह आपकी है: नेकां विधायक ने पर्यटकों से कहा
पहलगाम, 26 अप्रैल (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक अल्ताफ अहमद वानी ने शनिवार को उन पर्यटकों के एक समूह से मुलाकात की, जो हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद यहां रुके हुए थे।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को भयभीत करने की कोशिश की थी, लेकिन यह जगह उनकी (पर्यटकों की) है।
पहलगाम के विधायक ने पर्यटकों से कहा कि वे (पर्यटक) देश के बाकी हिस्सों में घाटी के राजदूत हैं और उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे अपने राज्यों में लौटने के बाद यहां उन्हें मिले आतिथ्य सत्कार के बारे में लोगों को बताएं।
वानी ने 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले को लेकर दुख जताया।
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
विधायक ने श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर पहलगाम में पर्यटकों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘आप देश के बाकी हिस्सों में हमारे राजदूत हैं। कृपया इस स्थान पर आपके साथ हुए आतिथ्य सत्कार के बारे में लोगों को बतायें। यहां कोई दिखावा नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और देश के विभिन्न भागों से पर्यटक यहां आते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने आपको डराकर आपके घर से भगाने की कोशिश की है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह जगह भी आपकी है। कृपया अपने राज्यों में लौटकर शांति और भाईचारे का संदेश फैलाएं।’’
भाषा
देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



