हाइड्रोजन युक्त सीएनजी से दौड़ेंगी दिल्ली की बसें, परीक्षण शुरू

हाइड्रोजन युक्त सीएनजी से दौड़ेंगी दिल्ली की बसें, परीक्षण शुरू

हाइड्रोजन युक्त सीएनजी से दौड़ेंगी दिल्ली की बसें, परीक्षण शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 20, 2020 7:17 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली में राजघाट डिपो पर हाइड्रोजन युक्त संपीड़ित प्राकृतिक गैस (एच-सीएनजी) संयंत्र और वितरण स्टेशन का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही 50 बसों में स्वच्छ ईंधन का छह महीने का परीक्षण भी शुरू हो गया।

पढ़ें- नक्सलियों पर भारी पड़े सुरक्षा जवान, मुठभेड़ में ढेर हुआ एक नक्सली,..

दिल्ली सरकार ने एक बयान में बताया कि उद्धाटन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली परिवहव विभाग, इंडियन ऑयल कोरपोरेशन लिमिटिड एवं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटिड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 ⁠

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव के लिए खर्च की अधिकतम सीमा तय, IRAS अधिकारी आदित्य कमलाकर व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संयंत्र और वितरण स्टेशन का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि हमने राजघाट डिपो की बीएस-चार श्रेणी की 50 बसों में एचसीएनजी ईंधन का छह महीने का परीक्षण शुरू किया है जो मंगलवार से आरंभ हो गया। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी के तौर पर दिल्ली एचसीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे स्वच्छ ईंधन को अपनाकर पर्यावरण के प्रति सचेत परिवहन नीतियों को बढ़ावा देने में अगुवाई कर रही है।

पढ़ें- हाईकोर्ट में आज से 6 दिनों तक दशहरे की छुट्टी, 27 अक्टूबर से शुरू ह…

गहलोत ने कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा होगा और एचसीएनजी का इस्तेमाल दिल्ली की अन्य बसों और निजी गाड़ियों में भी बढ़ाया जाएगा। ‘ इंडियन ऑयल के बयान के मुताबिक एच-सीएनजी में संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन को मिलाया जाता है।

पढ़ें- हाईकोर्ट पहुंचा अमित-ऋचा जोगी का नामांकन रद्द करने का मामला, आदिवास…

इस तरह यह 70 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड उत्सर्जन करता है। वहीं बीएस-4 मानक वाले भारी वाहन सीएनजी इंजनों के मुकाबले 25 प्रतिशत कम उत्सर्जन करता है। इसके अलावा यह ईंधन से मिलने वाले माइलेज को 3 से 4 प्रतिशत बढ़ाता भी है।

 


लेखक के बारे में