राजस्थान में रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से होगी शुरू

राजस्थान में रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से होगी शुरू

राजस्थान में रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से होगी शुरू
Modified Date: November 9, 2024 / 08:57 pm IST
Published Date: November 9, 2024 8:57 pm IST

जयपुर, नौ नवंबर (भाषा) राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी, जिसकी विज्ञप्ति इसी महीने जारी की जाएगी।

बयान के अनुसार, अगले साल फरवरी में परीक्षा आयोजित होगी।

 ⁠

बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा, “राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे वक्त से रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने भी अध्यापक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन करने का वादा किया था। इस संबंध में 25 नवंबर से पहले पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। एक दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी और अगले साल फरवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा।”

इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में