कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के विभिन्न इलाकों में समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से ‘अमादेर पारा, अमादेर समाधान’ कार्यक्रम शुरू करेगी।
बनर्जी ने यहां कहा कि आठ हजार करोड़ रुपये की यह परियोजना दो अगस्त से शुरू होगी और 60 दिन के भीतर पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक परियोजना ‘‘अमादेर पारा, अमादेर समाधान’ शुरू करेंगे… इस संबंध में मुख्य सचिव मनोज पंत के नेतृत्व में कार्यबल का गठन किया जाएगा।’’
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है।
भाषा प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल