Rajasthan Cyber Fraud: पुलिस के हत्थे चढ़ा सबसे बड़ा साइबर ठग, अब तक 400 करोड़ की कर चुका है ठगी, बड़े बड़े शहरों में बिछा रखा था जाल
Rajasthan Cyber Fraud: पुलिस के हत्थे चढ़ा सबसे बड़ा साइबर ठग, अब तक 400 करोड़ की कर चुका है ठगी, बड़े बड़े शहरों में बिछा रखा था जाल
Rajasthan Cyber Fraud | Photo Credit: IBC24
- 400 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा भरतपुर पुलिस द्वारा किया गया
- गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र एक MNC में 28 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था
- मुख्य आरोपी शशि अभी फरार
भरतपुर: Rajasthan Cyber Fraud देश में साबइर क्राइम की तर्ज पर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक सबसे बड़ा साइबर ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने इलाहाबाद निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।
Rajasthan Cyber Fraud मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद निवासी देवेंद्र एमबीए करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। जो 28 लाख की पैकेज पर कार्यरत है। इस गैंग का मुख्य सरगना शशि बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शशि और देवेंद्र के दोस्त है। दोनों पढ़ाई में हमेशा आगे रहते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों दोस्त अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोली और लोगों को शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर अपना शिकार बनाकर करोड़ों की ठगी करते थे।
पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि ये दोनों दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु जैसे बड़े शहरों में अपना जाल बिछा रखे थे। बताया जा रहा है कि अब तक दोनों ने चार महीनों में कई लोगों से करीब 400 करोड़ रुपए का ठगी कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रविंद्र सिंह, दिनेश सिंह और उसकी पत्नी कुमकुम को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिल्हाल मुख्य आरोपी शशि फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

Facebook



