बीजद ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया

बीजद ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया

बीजद ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया
Modified Date: December 16, 2024 / 10:44 pm IST
Published Date: December 16, 2024 10:44 pm IST

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली ओडिशा की विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

हालांकि, बीजद के एक राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि पार्टी धनखड़ के साथ है।

बीजद विधायक ध्रुबा साहू ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

 ⁠

साहू ने कहा, ‘‘बीजद अभी भी सत्तारूढ़ राजग और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन, दोनों से समान दूरी बनाए हुए है। बीजद सांसदों ने हमेशा राज्यसभा में राजग सरकार के रुख का विरोध किया है।’’

बीजद के राज्यसभा सदस्य निरंजन बिसी ने कहा कि पार्टी धनखड़ के साथ है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि राज्यसभा के सभापति संविधान या लोकतंत्र के दायरे से बाहर काम कर रहे हैं।’’

बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित मामले पर चर्चा कर रही है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में