प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला ..तो सांसद ने एयरपोर्ट पर जमकर किया हंगामा

प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला ..तो सांसद ने एयरपोर्ट पर जमकर किया हंगामा

प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला ..तो सांसद ने एयरपोर्ट पर जमकर किया हंगामा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 16, 2017 3:20 am IST

आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को देर से आने के चलते प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला, तो उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. टीडीपी सांसद के इस व्यवहार के बाद इंडिगो एयरलाइंस और एअर इंडिया ने उन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. वहीं केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस मामले पर रिपोर्ट तलब किया है. 

बताया जा रहा है, रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे. रेड्डी के पहुंचने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने काउंटर बंद कर दिया था. काउंटर बंद हो जाने के चलते सांसद को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया. इसी वजह से सांसद आगबबूला हो उठे और एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया.

 

 ⁠


लेखक के बारे में