जयपुर के पास युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

जयपुर के पास युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

जयपुर के पास युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले
Modified Date: December 24, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: December 24, 2025 4:53 pm IST

जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक और एक युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों शव धोबलाई नदी के किनारे स्थित एक पेड़ से लटके हुए पाए गए। मृतकों की पहचान नरेंद्र और नीलम के रूप में हुई है।

उसने बताया कि दोनों के शव एक ही पेड़ से अलग-अलग रस्सियों से लटके हुए थे।

 ⁠

घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए चौमूं स्थित सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।

गोविंदगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है।”

जांगिड़ ने बताया कि नरेंद्र के खिलाफ पहले भी यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज था और वह उस प्रकरण में जेल की सजा काट चुका था। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी बाकोलिया खारी

खारी


लेखक के बारे में