Student Body Found In Hostel: छात्रावास के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली MBBS छात्रा की लाश, मचा हड़कंप

Student Body Found In Hostel: छात्रावास के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली MBBS छात्रा की लाश, मचा हड़कंप

Student Body Found In Hostel: छात्रावास के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली MBBS छात्रा की लाश, मचा हड़कंप
Modified Date: April 6, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: April 6, 2025 11:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हॉस्टल के कमरे में मिली छात्रा की लाश।
  • एमबीबीएस की कर रही थी पढ़ाई।

कोच्चि। Student Body Found In Hostel:केरल में कोच्चि के पास कलमस्सेरी में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा शनिवार रात अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी पाई गई। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान कासरगोड निवासी अंबिली के रूप में हुई है। वह एमबीबीएस के तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: संत मांगे बच्चे चार..सनातन इतना लाचार? क्या ज्यादा जनसंख्या से होगी धर्म की रक्षा?

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे छात्रावास की अन्य छात्राओं ने उसे उसके कमरे में पंखे से बंधे फंदे से लटका पाया। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है और इस संबंध में पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

 ⁠

Read More: Uddhav Thackeray on Waqf bill: वक्फ के बाद भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीन पर! बीजेपी के पूर्व सहयोगी नेता ने कही ये बात

Student Body Found In Hostel: पुलिस ने बताया किस छात्रा के माता-पिता ने शनिवार को ही कॉलेज में उससे मुलाकात की थी, लेकिन उसके कथित आत्मघाती कदम के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। बताया गया कि, छात्रा मानसिक तनाव का सामना कर रही थी, लेकिन इसकी पुष्टि होना बाकी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जाएगा।

 


लेखक के बारे में