देहरादून के विकासनगर में छात्रा का शव मिला
देहरादून के विकासनगर में छात्रा का शव मिला
देहरादून, 29 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा का शव हरबर्टपुर में बोक्सा बस्ती ढालीपुर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला जिसके सिर पर काफी चोटों के निशान थे।
उन्होंने बताया कि शव पड़ा होने की सूचना बुधवार रात मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने लड़की की पहचान ढालीपुर की बोक्सा बस्ती की रहने वाली मनीषा सिंह के रूप में की।
एसएसपी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गयी तथा आवश्यक साक्ष्य इकटठा किए गए।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में मनीषा के परिजनों ने उसके ताऊ के लड़के सुरेंद्र उर्फ मान्डू पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है जो घटना के बाद से फरार है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार, मनीषा बुधवार शाम को बोक्सा बस्ती में रहने वाले अपने ताऊ के लड़के सुरेंद्र उर्फ मान्डू के साथ उसकी मोटरसाइकिल से अस्पताल गयी थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
मनीषा के पिता आनन्द सिंह ने सुरेन्द्र के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामलादर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास से आरोपी सुरेन्द्र की मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि जांच में आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त दरांती को दो दिन पहले खरीदे जाने की बात सामने आयी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीम का गठन करके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा दीप्ति अमित
अमित

Facebook


