बस्ती में दफन युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बस्ती में दफन युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बस्ती (उप्र) तीन फरवरी (भाषा) बस्ती जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने 17 दिन पहले दफ़नाए गए एक युवक के शव को सोमवार को जेसीबी से खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि 19 दिसंबर 2024 को एक सड़क हादसे में पुराना डाकखाना के निवासी प्रदुम गुप्ता (18) घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान 17 जनवरी को मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने शव को दफन कर दिया था।
भूषण के अनुसार इस बीच, मीना गुप्ता (पत्नी सच्चिदानंद गुप्ता) ने जायदाद बंटवारे को लेकर अपने ही पट्टीदार पर युवक को मार डालने की नियति से दुर्घटना करने का आरोप लगाया जिसकी जांच की जा रही है।
सीओ ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दफन किए शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



