स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई राज्यों से आईं थी युवतियां.. 8 गिरफ्तार

The business of sexual intercourse was going on in the spa center, girls had come from many states.. 8 arrested

स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई राज्यों से आईं थी युवतियां.. 8 गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 18, 2021 9:37 am IST

पुष्कर, राजस्थान। पुष्कर में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फलफूल रहा था। गोरखधंधे का ट्रेनी आईपीएस ने भंडाफोड़ किया है। मौके से 6 युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें- सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड, विधायक देवेंद्र यादव की पहल

पुष्कर में यह धंधा बाहर के राज्यों से आई युवत‍ियां करती थीं ज‍िसमें दिल्ली की तीन युवतियां व हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की एक-एक युवती शाम‍िल है. लगभग 2 साल से यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।

 ⁠

पढ़ें- अनन्या पांडे ने ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर.. मालदीव ट्रिप पर हैं एक्ट्रेस

गोवलिया निवासी मोनू रावत एवं योगेश दोनों मिलकर स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। योगेश,अजमेर के गुलाब बाड़ी का रहने वाला है।

पढ़ें- राज्य में फिर से होगी बारिश, तापमान में गिरावट रहेगी बरकरार, इस संभाग में भारी बारिश की संभावना

पुलिस ने गुरुद्वारे के पीछे स्थित कस्बे के बुद्धा रिलेक्स स्पा में छापेमारी की। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस कार्रवाई के दौरान ट्रेनी आईपीएस और सीओ ग्रामीण सुमित मेहरा, सीआई महावीर शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।


लेखक के बारे में