प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 11:56 AM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनने के बाद सीसीएस की पहली बैठक है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए मध्यस्थता करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है।

भारत के खंडन के बावजूद ट्रंप ने फिर दावा किया है कि उनकी सरकार ने दोनों देशों के बीच ‘ऐतिहासिक युद्धविराम’ करवाया है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा