अनियंत्रित होकर पुल से टकराई कार.. एक की परिवार के 5 लोगों की मौत
The car collided with the bridge uncontrollably, 5 people of the same family died
मछलीपटनम : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक कार के पुलिया से टकराने के कारण उसमें सवार छह महीने के एक बच्चे सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कार उस समय पुलिया से जा टकराई, जब झपकी लगने के चलते चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
Read more : अब राजगीत के साथ होगी थानों में कामकाज की शुरुआत, एसपी भोजराम पटेल ने की पहल
जग्गैयापेट के सर्कल इंस्पेक्टर पी चंद्रशेखर के मुताबिक, कार में सवार लोग हैदराबाद के निवासी थे और एक समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडम जा रहे थे।
Read more : श्रीलंका दौरे के बाद सन्यास का ऐलान कर सकता है भारतीय टीम का ये दिग्गज, रोहित शर्मा ने कर दिया है बाहर!
चंद्रशेखर के अनुसार, हादसे में घायल कार चालक की पहचान के जोशी के रूप में हुई है और उसे गंभीर अवस्था में विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वस्तावई पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

Facebook



