Pune Accident News: दो बड़े कंटेनरों के बीच अब फंसी कार, देखते ही देखते बना आग का गोला, इतने लोगों की मौत से मचा कोहराम

दो बड़े कंटेनरों के बीच अब फंसी कार, देखते ही देखते बना आग का गोला, The car is now trapped between two large containers, and in no time, it becomes a ball of fire

Pune Accident News: दो बड़े कंटेनरों के बीच अब फंसी कार, देखते ही देखते बना आग का गोला, इतने लोगों की मौत से मचा कोहराम

CG Naxal News. Image source: IBC24 File

Modified Date: November 14, 2025 / 12:14 am IST
Published Date: November 13, 2025 7:44 pm IST

पुणे। Pune Accident News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में नवले पुल (Navale Bridge) पर देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। यहां दो बड़े कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए और उनके बीच एक कार फंस गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे कार भी जलकर राख हो गई। हादसे में फंसे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रेस्क्यू और राहत कार्य

सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि करीब आठ वाहनों की टक्कर इस दुर्घटना में शामिल थी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है और मलबा हटाने का काम जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।