चंद्रशेखर पर हमला करने वालों की कार बरामद, धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार…
चंद्रशेखर पर हमला करने वालों की कार बरामद : The car of those who attacked Chandrashekhar was recovered, the threatening youth arrested...
train accident case
नई दिल्ली । चंद्रशेखर आजाद के इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह एंबुलेंस से अपने घर जा रहे हैं। चंद्रशेखर ने बताया है कि पुलिस को आरोपियों की स्विफ्ट डिजायर कार लावारिस हालत में मिरकपुर गांव में मिली है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक विमलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विमलेश सिंह जामो थाना क्षेत्र के बंसत पुर गांव का रहने वाला है। जामो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गौरीगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े : 4 बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत, भारी बारिश के बीच गिरी कम्पाउंड वॉल, 4 गंभीर तौर पर जख्मी।

Facebook



