जम्मू कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ इकाई ने कश्मीर घाटी के सात जिलों में छापे मारे
जम्मू कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ इकाई ने कश्मीर घाटी के सात जिलों में छापे मारे
श्रीनगर, 16 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ इकाई ने आतंकवाद में संलिप्त, आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले संदिग्धों के खिलाफ जारी जांच के तहत कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर मंगलवार तड़के छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई कश्मीर घाटी के सात जिलों में की गई।
उन्होंने बताया कि यह छापेमारी आतंकवाद से जुड़े एक मामले में की जा रही है, जिसमें ऐसे संदिग्धों के खिलाफ जांच की जा रही है जो आतंकवाद में शामिल हैं, आतंकियों का महिमामंडन करते हैं और कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना

Facebook



