न्यायालय ने आपराधिक मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के वकील के संक्षिप्त नोट की सराहना की, कहा दूसरे भी इसी स्वरूप का अनुसरण करें

न्यायालय ने आपराधिक मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के वकील के संक्षिप्त नोट की सराहना की, कहा दूसरे भी इसी स्वरूप का अनुसरण करें

न्यायालय ने आपराधिक मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के वकील के संक्षिप्त नोट की सराहना की, कहा दूसरे भी इसी स्वरूप का अनुसरण करें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 11, 2020 2:35 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने एक आपराधिक मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के वकील द्वारा पेश संक्षिप्त विवरण की सराहना करते हुये कहा है कि यह एक उदाहरण है कि राज्य की ओर से मामला किस तरह पेश किया जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति उदय यू यू ललित, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट की पीठ ने छत्तीसगढ़ सरकार के स्थाई वकील सुमीर सोढी की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा पेश संक्षिप्त विवरण को शीर्ष अदालत में विभिन्न राज्यों की ओर से पेश होने वाले वकीलों को एक स्टैण्डर्ड प्रारूप के रूप में लेना चाहिए।

सोढी ने एक चार्ट के रूप में संक्षिप्त विवरण पेश किया था जिसमे पेश आपराधिक मामले के आरोपियों, गवाहों की गवाही राज्य सरकार की ओर से पेश कानूनी दलीलें शामिल थीं।

 ⁠

शीर्ष अदालत ने इस पूरे संक्षिप्त नोट को अपने आदेश में शामिल किया और रजिस्ट्री को सभी राज्य सरकारों के वकीलों में इस आदेश की प्रति वितरित करने का निर्देश दिया।

शीर्ष अदालत ने हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा सभी 16 दोषियों की उम्र कैद की सजा सहित उनकी दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘अंत में, हम यह कहना चाहेंगे कि सुमीर सोढी द्वारा पेश नोट एक नजीर है कि राज्य की ओर से किस तरह मामला पेश किया जा सकता है। ’’

पीठ ने कहा, ‘‘हम यह सुझाव दे सकते हैं कि इस न्यायालय में विभिन्न राज्यों के स्थाई वकील इस नोट को एक मानक प्रारूप की तरह ले सकते हैं।’’

भाषा अनूप

अनूप उमा

उमा


लेखक के बारे में