current 4001 MLAs of the country have assets worth Rs 54,545 crore

MLA Assets: देश के मौजूदा 4001 विधायकों के पास 54,545 करोड़ रुपए की संपत्ति, जानें किस दल के विधायक हैं सबसे अमीर

current 4001 MLAs of the country have assets worth Rs 54545 crore: ये राशि तीन राज्यों, नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त वार्षिक बजट कुल 49,103 करोड़ रुपये से जयादा है। नगालैंड का वार्षिक बजट 2023-24 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का 11,807 करोड़ रुपये है।

Edited By :   Modified Date:  August 1, 2023 / 09:21 PM IST, Published Date : August 1, 2023/9:18 pm IST

MLA Assets: देश के मौजूदा विधायकों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट सामने आयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 4001 मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है, जो नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से भी अधिक है। इन विधायकों में से बीजेपी (BJP) के 1356 विधायकों के पास 16,234 करोड़ और 719 कांग्रेस (Congress) विधायकों के पास 15,798 करोड़ रुपये की संपत्ति है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने ये रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार विधायकों की ओर से उनका आखिरी चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से डेटा निकाला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 4001 मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है। ये राशि तीन राज्यों, नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त वार्षिक बजट कुल 49,103 करोड़ रुपये से जयादा है। नगालैंड का वार्षिक बजट 2023-24 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का 11,807 करोड़ रुपये है।

किस दल के विधायकों के पास कितनी संपत्ति?

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के अलावा वाईएसआरसीपी के 146 विधायकों के पास 3,379 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि 131 डीएमके विधायकों के पास 1,663 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 161 आप विधायकों के पास कुल 1,642 करोड़ रुपये की संपत्ति है, इसमें कहा गया है कि 84 राजनीतिक दलों और निर्दलीय विधायकों की प्रति विधायक की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है।

प्रमुख दलों में 1356 बीजेपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, 719 कांग्रेस विधायकों की औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, 227 टीएमसी विधायकों की 3.51 करोड़ रुपये, 161 आप विधायकों की 10.20 करोड़ रुपये और 146 वाईएसआरसीपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये है।

कर्नाटक के विधायकों के पास सबसे अधिक संपत्ति

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक से एनालाइज 223 विधायकों की कुल संपत्ति 14,359 करोड़ रुपये है, महाराष्ट्र से विश्लेषण किए गए 284 विधायकों की कुल संपत्ति 6,679 करोड़ रुपये है और आंध्र प्रदेश से विश्लेषण किए गए 174 विधायकों की कुल संपत्ति 4,914 करोड़ रुपये है। ये रिपोर्ट 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4001 विधायकों पर जारी की गई है। इसमें 84 राजनीतिक दलों के मौजूदा और निर्दलीय विधायकों का भी ब्‍यौरा दिया गया है।

read more: August Vrat Tyohar Full List 2023: कब है हरियाली तीज, रक्षाबंधन और नाग पंचमी, देखें अगस्त में होने वाले सभी व्रत-त्योहारों की लिस्ट 

read more: यहाँ दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट, बाइक पर आये थे हथियारबंद लुटेरे, तोड़ दिए थे CCTV कैमरे