Gujrat News. Image source-IBC24
सूरत: Gujrat News: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों संग होटल में जश्न मना रही एक महिला की पार्टी उस समय विवाद में बदल गई जब पुलिस ने होटल में छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला सूरत के डुमस इलाके स्थित एक होटल का है, जहां एक महिला अपने चार पुरुष दोस्तों और एक महिला मित्र के साथ शराब पार्टी कर रही थी। इस पार्टी की सूचना पुलिस को खुद महिला के ससुर ने दी थी।
Gujrat News: पुलिस के अनुसार, सूरत के ‘वीकेंड एड्रेस’ होटल के कमरे नंबर 443 में यह पार्टी चल रही थी। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कमरे में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि महिला के ससुर ने ही दी थी। सूचना मिलते ही डुमस पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा। मौके पर चार पुरुष और दो महिलाएं मौजूद थीं, जिनकी उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं कलाकार हैं, जबकि चारों पुरुष प्रोफेशनल कारोबारी हैं। सभी को शराब की बोतलों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल प्रबंधन पर भी अवैध रूप से शराब परोसने को लेकर जांच की जा रही है।