दिल्ली सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की सालान राशि को 15 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ किया

दिल्ली सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की सालान राशि को 15 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ किया

दिल्ली सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास निधि की सालान राशि को 15 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ किया
Modified Date: May 20, 2025 / 01:06 am IST
Published Date: May 20, 2025 1:06 am IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास निधि को सालाना 15 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले विधायक क्षेत्रीय विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया था।

इस साल फरवरी में हुए चुनावों में ‘आप’ को भाजपा ने सत्ता से बाहर कर दिया।

 ⁠

दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार दो मई को कैबिनेट के फैसले के अनुरूप विधायक क्षेत्रीय विकास निधि को प्रति विधानसभा क्षेत्र प्रति वर्ष पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में