पथनमथिट्टा में बम की फर्जी धमकी मिलने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय को खाली कराया गया

पथनमथिट्टा में बम की फर्जी धमकी मिलने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय को खाली कराया गया

पथनमथिट्टा में बम की फर्जी धमकी मिलने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय को खाली कराया गया
Modified Date: December 26, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: December 26, 2025 4:59 pm IST

पथनमथिट्टा (केरल), 26 दिसंबर (भाषा) केरल के पथनमथिट्टा जिलाधिकारी कार्यालय में विस्फोटक रखा होने के दावे वाला एक ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार को यहां व्यापक तलाशी अभियान संचालित किया गया। पुलिस ने बताया कि गहन जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई।

पुलिस के अनुसार, खुद को ‘रमेश’ बताने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात ईमेल आईडी से पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पथनमथिट्टा जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर यह संदेश भेजा था।

धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद इसकी सूचना जिला पुलिस प्रमुख को दी गई। एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया।

 ⁠

ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि पथनमथिट्टा और वायनाड के जिलाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ ‘विजय’ नामक व्यक्ति के घर पर आरडीएक्स रखा गया है और दोपहर तीन बजे विस्फोट होगा।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईमेल भेजने वाले का इशारा अभिनेता विजय की ओर था या किसी अन्य व्यक्ति की ओर।

पुलिस ने बताया कि खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते द्वारा की गई विस्तृत जांच के बाद पता चला कि यह फर्जी धमकी थी।

पथनमथिट्टा पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और वह मामला दर्ज करेगी।

पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में केरल के मुख्यमंत्री के आवास सहित सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाकर इस तरह की झूठी धमकियां देने की घटनाएं बढ़ी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ईमेल भेजने वालों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, क्योंकि ऐसी धमकियों के लिए अक्सर डार्क वेब के जरिए बनाई गई फर्जी ईमेल आईडी का उपयोग किया जाता है।

भाषा सुमित माधव

माधव


लेखक के बारे में