Two Dead Body Found in Dongargaon: शादीशुदा युवक और अविवाहित युवती की पहाड़ी में मिली लाश.. फंदे पर लटक रहा था दोनों का शव, हुआ बड़ा खुलासा

परिजनों सहित मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि युवक मनीष सिन्हा की शादी 4 माह पहले ही हुई है। वह गांव में च्वाईस सेंटर का संचालक बताया जा रहा है। वहीं 22 वर्षीय युवती को अविवाहित बताया गया है।

Two Dead Body Found in Dongargaon || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महादेव पहाड़ी में युवक-युवती के नग्न शव मिले।
  • शव तीन दिन पुराने, हालत बेहद सड़ी-गली मिली।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Two Dead Body Found in Dongargaon: डोंगरगांव: तुमड़ी बोर्ड थाना चौकी क्षेत्र के अंचल के महादेव पहाड़ी में युवक व युवती की संदिग्ध लाश मिली है। युवक का शव फाँसी में अर्धनग्न अवस्था मे लटकते मिला है तो वहीं युवती की लाश नीचे में नग्न अवस्था में पड़ी मिली है। दोनों को 3 दिनों पूर्व से लापता बताये जा रहे हैं। शव पुराने होने से सड़ने लगे थे।

Read More: Youtube New Rule: YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 22 जुलाई से बदलने वाले ये नियम

तिलाईरवार माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी में सुबह से ही युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के ही लापता होने से परिजनों द्वारा डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट होने की बात सामने आई है। इस आधार पर ही दोनों ही युवक युवती के परिजन मौके पर पहुंचे थे। युवती (22) पास के ही एक की रहने वाली थी जबकि मृत युवक का नाम मनीष (27) है जो कि, बिजेभाठा का निवासी है।

Two Dead Body Found in Dongargaon: परिजनों द्वारा शिनाख्ति के बाद फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड ने भी गहन पड़ताल की है। विशेषज्ञों ने दोनों ही शवों को 3 दिन पूर्व के बता रहे हैं। पुलिस पंचनामा उपरांत दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन युवक के अर्धनग्न एवं युवती के भी नग्न अवस्था में लाश मिलने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

घटना में युवक के अर्धनग्न एवं युवती के निर्वस्त्र अवस्था मे शव मिलने से मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर महादेव पहाड़ी में एसपी मोहित गर्ग, सीएसपी राहुलदेव शर्मा एवं एएसपी पुष्पेंद्र नायक स्वयं ही घटनास्थल माहुल झोपड़ी स्थित महादेव पहाड़ी पहुंचे थे। डोंगरगांव टीआई अवनीश श्रीवास सहित तुमड़ीबोड प्रभारी भी मौजूद थे।

Read Also: Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी

Two Dead Body Found in Dongargaon: परिजनों सहित मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि युवक मनीष सिन्हा की शादी 4 माह पहले ही हुई है। वह गांव में च्वाईस सेंटर का संचालक बताया जा रहा है। वहीं 22 वर्षीय युवती को अविवाहित बताया गया है। युवती को किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका बताई जाती है। हालांकि दोनों के आपसी संबंधों को लेकर कोई खुलासा फिलहाल नही हुआ है। महादेव पहाड़ी में युवक युवती के शव नग्न व विभत्स अवस्था में मिले हैं। फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड ने पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

❓ प्रश्न 1: डोंगरगांव के महादेव पहाड़ी में क्या घटना हुई है?

उत्तर: महादेव पहाड़ी में एक युवक और एक युवती के संदिग्ध हालत में शव मिले हैं। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला, जबकि युवती की नग्न अवस्था में लाश नीचे पड़ी थी।

❓ प्रश्न 2: क्या मृतकों की पहचान हो चुकी है?

उत्तर: हाँ, युवक की पहचान मनीष सिन्हा (27), निवासी बिजेभाठा के रूप में हुई है। युवती पास के गांव की निवासी और प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका बताई गई है।

❓ प्रश्न 3: क्या यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का?

उत्तर: फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन युवक के अर्धनग्न और युवती के निर्वस्त्र शव मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।