‘गलती उनकी है जो फुटपाथ पर सोते हैं’, हिट एंड रन केस में मंत्री जी के बिगड़े बोल

मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इन लोगों के लिए रैन बसेरे और सामुदायिक भवन खोल रखे हैं। लेकिन यह लोग नहीं जाते हैं। मंत्री धारीवाल रविवार को अस्पताल में दिनेश की पत्नी का कुशल क्षेम पूछने गए थे। 'The fault lies with those who sleep on the pavement', the minister's bad words in the hit and run case

‘गलती उनकी है जो फुटपाथ पर सोते हैं’, हिट एंड रन केस में मंत्री जी के बिगड़े बोल

hit and run case

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: April 17, 2022 9:37 pm IST

कोटा। hit and run case: राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। मंत्री धारीवाल ने फुटपाथ पर रहने और सोने वालों के लिए कहा है कि यह उनकी गलती है कि वह फुटपाथ पर सोते हैं। पुलिस उनको उठाकर सामुदायिक भवन तो छोड़ नहीं सकती। यह उनको खुद को सोचना पड़ेगा।

hit and run case: मंत्री ने कहाकि सरकार और प्रशासन ने इन लोगों के लिए रैन बसेरे और सामुदायिक भवन खोल रखे हैं। लेकिन यह लोग नहीं जाते हैं। मंत्री धारीवाल रविवार को निजी अस्पताल में दिनेश की पत्नी का कुशल क्षेम पूछने गए थे। हादसे में जान गंवा बैठे दिनेश के परिजनों को मंत्री धारीवाल ने निजी अस्पताल पहुंचकर एक लाख का चेक सौंपा। इसके साथ ही मृतक के परिजनों के लिए इंदिरा रसोई में नि:शुल्क खाने की व्यवस्था भी कर दी है। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की है।

read more: उपचुनाव में राजग की पराजय पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा: ‘जनता मलिक है’

 ⁠

हिट एंड रन केस में हुई मौत

दरअसल, कुछ दिन पहले नयापुरा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इसमें परिवार के मुखिया दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दिनेश की पत्नी और बेटा गंभीर घायल हो गए थे। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवारजनों ने नयापुरा रोड को जाम कर अपना विरोध जताया था। वहीं पुलिस ने भी मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

read more: मेडिकल कराने पहुंची महिला को देख डॉक्टरों के उड़े होश, बोली-चार युवकों ने किया मेरा ये हाल

बेकरी का मालिक है आरोपी महेंद्र

सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया कि जिस कार ने मजदूर परिवार को कुचला था वह महेंद्र अरोड़ा की है। महेंद्र अरोड़ा कोटा शहर की मशहूर शिमला बेकरी का मालिक है। यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद आरोपी ने अपना गुनाह दूसरे के ऊपर लगाकर अपने की कोशिश भी की थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com