सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवा सत्र 28 जनवरी से होगा शुरू

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवा सत्र 28 जनवरी से होगा शुरू

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवा सत्र 28 जनवरी से होगा शुरू
Modified Date: January 5, 2026 / 10:09 pm IST
Published Date: January 5, 2026 10:09 pm IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा जो लगभग एक महीने तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक बयान में देवनानी ने कहा कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सत्र बुलाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

अध्यक्ष ने कहा, “ लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का वर्ष 2026—27 बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।”

 ⁠

देवनानी ने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी तथा इस सत्र में राज्य सरकार द्वारा राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विषयों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा भी होगी तथा कई विधायी कार्य भी होंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसी संसदीय प्रक्रियाएं शामिल होंगी।

अध्यक्ष ने कहा कि सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की पहल एक महत्वपूर्ण कदम है और राजस्थान विधानसभा के इतिहास में एक अहम नवाचार है।

भाषा बाकोलिया राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में