फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये कमाए

फिल्म 'वॉर 2' ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये कमाए

फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये कमाए
Modified Date: August 15, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: August 15, 2025 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘‘वॉर 2’’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू टिकट खिड़की पर 51.5 करोड़ रुपये की कमाई कर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

अयान मुखर्जी निर्देशित ‘‘वॉर 2’’ वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘‘वॉर’’ की अगली कड़ी है और यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।

 ⁠

फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये की कमाई की जिसमें से 29 करोड़ रुपये फिल्म के हिंदी संस्करण से, 0.25 करोड़ रुपये तमिल संस्करण से और 22.25 करोड़ रुपये तेलुगु संस्करण से कमाए गए।

‘‘वॉर 2’’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया है। इसमें रोशन एक बार फिर ‘रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के एजेंट कबीर की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘‘वॉर’’ में रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी थे। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 471 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और वर्ष 2019 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में