कांग्रेस की नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में होगी

कांग्रेस की नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में होगी

कांग्रेस की नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में होगी
Modified Date: September 4, 2023 / 12:18 pm IST
Published Date: September 4, 2023 12:18 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने नई कार्य समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है। इसके अगले दिन 17 सितंबर को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी।’

 ⁠

वेणुगोपाल ने बताया कि 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के निकट एक विशाल जनसभा होगी।

कांग्रेस ने गत 20 अगस्त को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया था जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।

भाषा हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में