इस राज्य के पूर्व मंत्री का हुआ निधन, सीएम ने कहा – वे लोकप्रिय नेता थे, जनता उन्हें याद करेगी..
The former minister of this state passed away, the CM said - he was a popular leader, the public will remember him : इस राज्य के पूर्व मंत्री का हुआ निधन, सीएम ने कहा...
शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री रूप सिंह का रविवार को सिरमौर जिला स्थित उनके पैतृक गांव में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। पंचायती राज और जन संपर्क विभाग के पूर्व मंत्री ने सिरमौर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव नोहराधार में अंतिम सांस ली।
Read More : हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, राजस्थान रॉयल्स हारी
एक प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिंह के निधन पर शोक जताया है। शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रूप सिंह लोकप्रिय नेता थे और राज्य की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी।

Facebook



