गोवा सरकार जल्द ही पर्यटकों को असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचने के लिए परिपत्र जारी करेगी |

गोवा सरकार जल्द ही पर्यटकों को असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचने के लिए परिपत्र जारी करेगी

गोवा सरकार जल्द ही पर्यटकों को असुरक्षित स्थानों पर जाने से बचने के लिए परिपत्र जारी करेगी

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2024 / 04:56 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 4:56 pm IST

पणजी, 30 मई (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका विभाग जल्द ही एक परिपत्र जारी करेगा, जिसमें पर्यटकों और स्थानीय लोगों से तटीय राज्य में खतरनाक स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा की जांच करने की अपील की जाएगी।

खौंटे ने संवाददाताओं से कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का वीडियो देखने के बाद कई बार लोग ऐसी जगहों पर चले जाते हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘कभी-कभी, कोई इंस्टाग्राम इन्फलूएंसर किसी परित्यक्त खदान के बारे में एक वीडियो जारी करता है, जो पानी से भरा होता है। इस तरह का वीडियो देखने के बाद, लोग वहां जाते हैं और खतरों को महसूस किए बगैर पानी में कूद जाते हैं, और डूब जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग जल्द ही एक परिपत्र जारी करेगा और पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के बीच उन जगहों पर जाने से पहले सुरक्षा की स्थिति का पता लगाने के बारे में जागरूकता पैदा करेगा।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)