The headmaster was costly to do this work in the school, the villagers

स्कूल में ये काम करना हेडमास्टर को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने कर दी जमकर कुटाई, जानें पूरा मामला

The headmaster was costly to do this work in the school, the villagers thrashed

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 29, 2022/7:23 pm IST

बैंगलुरू:  सरकारी स्कूल में पैगंबर मोहम्मद विषय पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता से नाराज लोगो ने स्कूल के हेडमास्टर को खूब पीटा। मामला कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल का है, जहां 5000 रुपये के ईनाम के तले बच्चों से पैगंबर मोहम्मद पर लेख लिखने को कहा गया। जिसके बाद ये जानकारी आसपास के लोगो को पता लगी। फिर उन्होने ने कदम उठाते हुए हेड मास्टर के खिलाप धावा बोल दिया। मास्टर को पीटने वाले लोग खुद को वामपंथी बताते हैं। साथ ही मास्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। शिक्षक का नाम अब्दु मुफर बीजापुर है।

Read More: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एक साल के अंदर T20 में बनाए सबसे ज्यादा रन, धवन समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे 

ये है पूरा मामला

उन्होंने आरोप लगाया कि हेडमास्टर द्वारा बच्चों को कंवर्ट कराने के लिए निबंध के इस तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है।गुस्साए माता-पिता में से एक ने दक्षिणपंथी कार्यकर्ता समूह श्री राम सेना से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वे प्रतियोगिता के पीछे की मंशा जानना चाहते हैं और हेडमास्टर पर बच्चों पर ‘इस्लाम थोपने’ का आरोप लगाया। वहीं, शिकायत मिलने पर श्री राम सेना के कार्यकर्ता स्कूल के भीतर घुसे और फिर उन्होंने 100 के करीब स्टूडेंट्स के सामने ही उनके हेडमास्टर के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यह मामला राज्य के शिक्षा विभाग के समक्ष उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, अब्दु मुफर बीजापुर ने एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजना किया था। इसमें स्टूडेंट्स को पैगंबर मोहम्मद पर एक निबंध लिखना था। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले स्टूडेंट को 5000 रुपये ईनाम के तौर पर भी दिए जाने थे। हालांकि, निबंध प्रतियोगिता का टॉपिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता में से कुछ को पसंद नहीं आया।

Read More: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एक साल के अंदर T20 में बनाए सबसे ज्यादा रन, धवन समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे 

 
Flowers