College gas leak
Gas leak in College lab: तेलंगाना: हैदराबाद में एक कॉलेज की लैब में गैस लीक होने की वजह से 25 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल किसी की गंभीर स्थिति नहीं बताई जा रही है। वहीं जिस कॉलेज में यह हादसा हुआ है वहां पर फोरेंसिक टीम जाकर घटना की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बच्चों के परिजनों को भी सूचना दी गई है। वह हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का जायजा ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के कस्तूरबा गवर्न्मेंट कॉलेज में यह हादसा हुआ है। जब कुछ बच्चे प्रैक्टिकल लैब में थे उसी वक्त अचानक से वह किसी गैस लीक का शिकार हो गए। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। एक साथ इतने बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबर सुनकर कॉलेज प्रशासन भी हरकत में आया और बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंची हुई है जो कि बच्चों के बीमार होने के कारण का पता लगा रही है।