सक्षम प्राधिकार के अधिसूचित करने तक बंगाल की स्कूली किताबों में एवरेस्ट की ऊंचाई यथावत रहेगी

सक्षम प्राधिकार के अधिसूचित करने तक बंगाल की स्कूली किताबों में एवरेस्ट की ऊंचाई यथावत रहेगी

सक्षम प्राधिकार के अधिसूचित करने तक बंगाल की स्कूली किताबों में एवरेस्ट की ऊंचाई यथावत रहेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 11, 2020 12:58 pm IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि राज्य में स्कूली किताबों में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट की ऊंचाई में तभी बदलाव किया जाएगा जब देश में कोई सक्षम प्राधिकार नेपाल और चीन की घोषणा का समर्थन करेगा।

नेपाल और चीन ने कहा है कि एवरेस्ट की वर्तमान ऊंचाई 8,848.86 मीटर है।

पाठ्यक्रम समिति के अध्यक्ष अवीक मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जनवरी में वितरित की जाने वाली और पहले ही प्रकाशित हो चुकीं पाठ्यपुस्तकों में एवेरस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर ही बताई गई है जो 60 साल से अधिक समय से एक ज्ञात तथ्य है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘देश में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण जैसे किसी सक्षम प्राधिकार द्वारा माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई में बदलाव को अधिसूचित किए जाने और राष्ट्रीय एटलस एवं थिमैटिक मानचित्रण संगठन द्वारा इसे अपने रिकॉर्ड में शामिल किए जाने तथा सरकार द्वारा कोई परामर्श जारी किए जाने तक हम अन्य रिपोर्ट को सही नहीं मान सकते।’’

यह पूछे जाने पर कि यदि नई जानकारी को देश का प्राधिकार मान लेता है तो क्या पाठ्यपुस्तकों को वापस लिया जाएगा, मजूमदार ने कहा कि ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जानकारी अद्यतन कर दी जाएगी जिसे स्कूल और शिक्षक देख सकते हैं। शिक्षक इस बारे में छात्रों को सूचित कर देंगे।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में