IMD Rain Alert New Year: नए साल पर होने वाली है जमकर बारिश!.. मौसम विभाग का अलर्ट, जानें किन इलाकों में बरसेंगे बादल..

IMD Rain Alert New Year: मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

IMD Rain Alert New Year: नए साल पर होने वाली है जमकर बारिश!.. मौसम विभाग का अलर्ट, जानें किन इलाकों में बरसेंगे बादल..

IMD Rain Alert New Year || Image- Business Today file

Modified Date: December 30, 2025 / 09:38 am IST
Published Date: December 30, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • नए साल पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
  • छह राज्यों में मौसम बदलेगा
  • छत्तीसगढ़ में कोहरा और शीतलहर

IMD Rain Alert New Year: नई दिल्ली: मौसम विभाग ने 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि, 29-30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में और 1 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

IMD Rain Alert New Year: मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर दिखने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पाकेट में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर भी देखा जा सकता है।

 ⁠

मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड के मौसम में सावधानी बरतने और आवश्यक एहतियात अपनाने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown