शह मात The Big Debate: जब सियासी है लड़ाई.. तो ‘बाबा’ तक क्यों आई? कांग्रेस क्या साधु-संतो से बर्ताव की मर्यादा भूल गई है?
Bhupesh Baghel vs Bageshwar Baba: जब सियासी है लड़ाई.. तो 'बाबा' तक क्यों आई? कांग्रेस क्या साधु-संतो से बर्ताव की मर्यादा भूल गई है?
Bhupesh Baghel vs Bageshwar Baba
- कांग्रेस ने बाबा बागेश्वर को सरकारी प्लेन से लाने पर आपत्ति जताई
- बीजेपी ने कांग्रेस पर सनातन विरोधी सोच का आरोप लगाया
- बाबा बागेश्वर ने अगली यात्रा में धर्मांतरण माफिया को निशाने पर लेने का ऐलान किया
रायपुर: Bhupesh Baghel vs Bageshwar Baba बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जहां हों, उन्हें देखने-सुनने, उनके दरबार में पहुंचने की होड़ में हजारों-लाखों लोग उमड़ते ही हैं। उनके दरबार और हिंदुत्व को लेकर क्रांतिकारी विचार भी सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार उनकी कथा उनके दरबार से ज्यादा पं शास्त्री के उनके आगमन पर जारी सियासी वार-पलटवार सुर्खियों में है। कांग्रेस ने बाबा बागेश्वर के सरकारी प्लेन से आगमन पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने कांग्रेस को 80 के दशक के तांत्रिक चंद्रा स्वामी याद दिलवाए, एक कथावाचक को लेकर इतना सियासी युद्ध क्यों?
Bhupesh Baghel vs Bageshwar Baba छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में इस वक्त बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन जारी है। हजारों लोग पं शास्त्री को सुनने-देखने पहुंच रहे हैं लेकिन इस वक्त कांग्रेसी नेताओं और बाबा बागेश्वर के बीच जो तीखा जुबानी वार-पलटवार है उससे माहौल गर्मा रखा है। बाबा बागेश्वर के प्रदेश दौरे, उनके हालिया बयानों को कांग्रेस ने पॉलिटिकल ऐजेंडा बताते हुए सवाल उठाया, पूछा कि एक कथावाचक को लेने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का प्लेन क्यों गया? उन्हें लाने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतना तक क्यों गए? क्या भिलाई का कथा आयोजन सरकारी आयोजन है? पूर्व CM भूपेश बघेल ने पं शास्त्री को सीधे-सीधे बीजेपी का एजेंट बताकर निशाना साधा, तो pcc चीफ ने कहा किसी बाबा को कभी भी छत्तीसगढ़ की फिजा को अशांत करने नहीं देंगे।
कांग्रेसी नेताओं के चौतरफा प्रहार पर जवाब दिया डिप्टी cm विजय शर्मा ने, कहा कि बाबा बागेश्वर सनातन और राष्ट्रवाद के लिए समर्पित हैं वो जब-जब आएंगे सिर-माथे पर बैठाएंगेे, पलकों पर बैठाकर लाएंगे। सरकारी प्लेन को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने पूछा, क्या कांग्रेसी तांत्रिक चंद्रास्वामी को भूल गए हैं, जिन्हें तत्कालीन कांग्रेस सरकार प्लेन मुहैया कराती थी। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सोच में सनातन के प्रति घृणा को स्थाई भाव बताया।
प्रदेश में तेजी से हुए धर्मांतरण को लेकर विपक्ष सरकार की मोर्चाबंदी कर रही है, तो सरकार जल्द कड़ा कानून लाने का दावा। इसी बीच बाबा बागेश्वर ने ऐलान किया है कि उनकी अगली यात्रा छत्तीसगढ़ में होगी, निशाने पर सनातन विरोधी, धर्मांतरण माफिया होगा। उनके मौजूदा प्रवास पर भड़की कांग्रेस को विरोध से सवाल उठ रहा है क्या वाकई यात्रा कथा किसी सियासी ऐजेंडे का हिस्सा है या फिर कांग्रेस के विरोध प्लान पर पानी फिरा है जिसकी बौखलाहट में बागेश्वर के खिलाफ बयान से माहौल गर्माया जा रहा है?

Facebook



